भारतीय सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 05:47 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन आर्मी की ओर से गुजरात के विभिन्न जिलों में भर्ती आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का अंतिम तारीख 18 जनवरी 2021 है। आर्मी भर्ती रैलियां केरल, गुजरात, सिकंदराबाद, जालंधर, दार्जिलिंग समेत कई जगहों पर आयोजित की जा रही हैं। बता दें कि इन राज्यों में रैली और आवेदन की तिथि भी अलग-अलग है। ये भर्तियां सिपाही क्लर्क, असिस्टेंट, सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनिशन), स्टोर कीपर, नर्सिंग असिस्टेंट, और  सिपाही ट्रेड्समैन जैसे पदों पर निकाली गई हैं।

सिपाही  आयुसीमा योग्यता
जनरल ड्यूटी 17 1/2-21 45 % अंकों के साथ 10वीं पास
सिपाही टेक्निकल  17 1/2- 23 50 % अंकों के साथ 12वीं पास
सिपाही टेक्निकल (एविएशन, एम्यूनिशन एग्जामिनर) 17 1/2- 23 50 % अंकों के साथ 12वीं पास
सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट 17 1/2- 23 50 % अंकों के साथ 12वीं पास
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंटेस 17 1/2-23 60 % अंकों के साथ 12वीं पास
सिपाही ट्रेडसमैन 17 1/2- 23 10वीं पास
सिपाही ट्रेड्समैन 17 1/2- 23 8वीं पास

गुजरात में भर्ती रैली का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 के बीच होगा। ये भर्ती रैलियां गुजरात के पोरबंदर, राजकोट. भावनगर, जूनागढ़, जामनगर, सुंदरनगर, कच्छ, गिर, सोमनाथ और बोताड़, मोरबी, देवभूमि द्वारका और दीव (यूटी) में होंगी। 

आर्मी भर्ती रैली जालंधर- इंडियन आर्मी अपने भर्ती मुख्यालय जालंधर कैट में 4 से 31 जनवरी, 2021 तक भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतार जिलों के युवा अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari
केरला में आर्मी रैली का आयोजन- भारतीय सेना की तरफ से केरल के 7 शहरों में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिन शहरों में यह रैली होगी इनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमतिटटा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जैसै शहरों में आयोजित होगी। उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस रैली के माध्यम से जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, ट्रेड्समैन सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

PunjabKesari

बंगाल में सेना भर्ती- भारतीय सेना की तरफ से वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भी आर्मी रैली आयोजति की जाएगी। यह भर्ती सिपाही के पदों पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं।

PunjabKesari
सिकंदराबाद में रैली का आयोजन- भारतीय सेना की तरफ से तेलंगाना के सिकंदराबाद में सेना भर्ती की रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली 18 जनवरी 2021 से लेकर  28 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। इर रैली में किसी भी राज्य के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News