शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, शिक्षा विभाग भरेगा 1500 रिक्त पद

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:08 PM (IST)

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग प्रदेश में 1500 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इस दौरान विभाग एल.टी. व शास्त्री के 500-500 पद, पी.ई.टी. और डी.एम. के 250-250 पद भरेगा। विभाग ने इस दौरान जिलावाइज पदों का आबंटन कर दिया है। बिलासपुर जिला में 138, चम्बा में 90, हमीरपुर में 143, कुल्लू में 137, कांगड़ा में 261, किन्नौर में 15, लाहौल-स्पीति में 66, मंडी में 198, शिमला में 133, सिरमौर 129, सोलन 119, ऊना में 131 पद शिक्षकों के भरे जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। शास्त्री के 50 प्रतिशत पद बैचवाइज व 50 प्रतिशत पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा भरे जाएंगे।

इसके अलावा एल.टी. के 32.5 प्रतिशत पद बैचवाइज व 32.5 प्रतिशत कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर व 25 प्रतिशत पद जे.बी.टी. से एल.टी. के लिए पदोन्नति से भरे जाएंगे जबकि पी.ई.टी. के लिए 50 प्रतिशत विभाग द्वारा व इतने ही पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा भरे जाएंगे। डी.एम. के 50 प्रतिशत पद बैचवाइज व 50 प्रतिशत कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाएंगे। अनुबंध आधार पर ये पद भरे जाएंगे लेकिन इस बार ये अनुबंध 3 वर्ष का होगा। प्रदेश में जे.बी.टी. के 700 पद भरे जा रहें हैं। विभाग ने जिला बिलासपुर में 52, चंबा में 106, हमीरपुर में 23, कांगडा में 41, कुल्लु में 18, लाहौल-स्पिति में 25, मंडी में 201, शिमला में 118, सिरमौर में 64, व सोलन में 52 पदों को अलॉट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News