GATE 2021 -सितंबर से शुरू हो सकते हैं परीक्षा के लिए आवेदन, चेक करें डिटेल्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस बार GATE 2021 की आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2020 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे।

PunjabKesari

GATE 2021 परीक्षा फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। सभी 23 IIT के निदेशकों की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि IIT बॉम्बे GATE 2021 का आयोजन संस्थान होगा। इस साल GATE 2020 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी को किया गया था,  ये परीक्षा IIT दिल्ली की ओर से की गई थी।

क्या है GATE परीक्षा
-GATE परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में M.Tech और M.Sc कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

PunjabKesari

-GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसका उपयोग DRDO जैसे कुछ संगठनों द्वारा भारत सरकार के अधीन भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए भी किया जाता है।
 -GATE 2020 में क्वॉलिफाई करने वालों को IIT, NIT, GFTI और IISc के विभिन्न प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों के विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम्स में प्रवेश दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News