GATE 2020: आईआईटी ने जारी किया गेट परीक्षा का शेड्यूल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने गेट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक गेट परीक्षा 2020 की फरवरी में 8 सेशन में कराई जाएगी। यह परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 व दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। आईआईटी दिल्ली ने जारी की सूचना में बताया कि फरवरी 2020 में आयोजित की जा रह गेट परीक्षा के लिए 8.6 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। 

Image result for gate 2020

25 पेपरों के लिए गेट कमेटी ने 8 सेशन में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जिनमें सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पेपर दो सेशन में आयोजित होंगे। बाकी 23 पेपर सिंगल सत्र में आयोजित किए जाएंगे। गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल, 9.27 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। आईआईटी में एमटेक शुल्क बढ़ोतरी के एचआरडी मंत्रालय के फैसले के बाद आवेदनों की संख्या घटने की उम्मीद थी। सबसे ज्यादा आवेदन 1,71,432 मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई) के लिए किए गए हैं, जबकि सबसे कम आवेदन 1,750 इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन (ईवाई) के लिए आए हैं। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (बीएम) परीक्षा पहली बार गेट परीक्षा में शामिल की गई है, जिसके लिए 2,229 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

परीक्षा केंद्र 
गेट परीक्षा हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc),और सात आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रूड़की द्वारा आयोजित किया जाता है। यह नेशनल को-ऑर्डिनेशन बोर्ड (NCB), उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), केंद्र सरकार के अधीन आता है।

ऐसे करें चेक  
परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स विभाग की वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News