RSMSSB Final Result : राजस्थान में सहायक रेडियोग्राफर के फाइनल नतीजों की घोषणा, ये रहा Direct Link

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 02:16 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक रेडियोग्राफर के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है। पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर भर्ती-2020 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जारी हुए परिणाम के अनुसार, गैर अनुसूचित क्षेत्र में सहायक रेडियोग्राफर पद के लिए रिक्त 959 पदों के विरुद्ध 732 अभ्यर्थियों और अनुसूचित क्षेत्र में सहायक रेडियोग्राफर के 99 पदों के विरुद्ध 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

गैर अनुसूचित क्षेत्र का कटऑफ
समान्य वर्ग- समान्य- 46.86, एफईएम- 46.32, डीआईवी- 39.09
इडब्लूएस- समान्य- 39.9, एफईएम- 38.33
एससी- समान्य- समान्य- 35.57, एफईएम- 34.39
एसटी- समान्य- 34.03, एफईएम- 34.03
ओबीसी- सामान्य- 44.01, एफईएम- 40.41
एमबीसी- समान्य- 39.31, एफईएम- 42.42

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर परिणाम सेक्शन में क्लिक करें।
यहां Paramedical (Asst. Radiographer) 2020 लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल के रुप में परिणाम दिखेगा।
यहां अपना रोल नबंर भरें कर सबमिट कर परिणाम देखें।
आप पीडीएफ फाइल में कटऑफ में देख सकते हैं। 


Direct Link पर क्लिक कर चेक करें परिणाम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News