प्रयोगात्मक परीक्षा: स्कूलों की होगी बदली

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी बोर्ड परीक्षाएं जो कि 2020 में होने जा रही है, के लिए स्कूलों को एक पत्र लिखकर सूचना भेजी है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा स्कूल प्रमुखों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं स्वकेंद्र नहीं होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के सेंटर दूसरे विद्यालयों में जाएंगे। जिसके लिए अलग से प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी लिखा है कि स्वकेंद्र परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र में छात्र की फोटो भी लगेगी। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार इस आशय का पत्र इसलिए भेजा गए क्योंकि बोर्ड को इस संदर्भ में शिकायतें मिली थीं जिसके अनुसार कुछ अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन पर प्रभाव रहता है ऐसे में उनके बच्चों को अच्छे नंबर दे दिए जाते हैं।

ब्लैंक शीट पर भी दिए नंबर
कई परीक्षा केंद्रों पर तो छात्रों को ब्लैंक शीट पर नंबर दे दिए गए। डमी स्कूल दूसरे शहरों में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रवेश देकर मनचाहे नंबर दिलवाते हैं। अबकी बार गलत तरीके से प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पकडऩे की पूरी तैयारी है। बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने और गलत तरीके से प्रवेश लेकर कभी स्कू ल नहीं जाने वाले छात्रों पर निगरानी रखने के लिए स्कूलों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था लागू कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News