जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब होगा एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 01:16 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवीएस) में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है। जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवीएस) में कक्षा छह परीक्षा 221, 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 11 अगस्त को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। 

— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) July 20, 2021

शिक्षा मंत्रालय ने दी ये सूचना
मंत्रालय ने ट्वीट किया,‘‘ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छह में प्रवेश के वास्ते छात्रों के चयन के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, 11 अगस्त 2021 को सभी सुरक्षा सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।''

2 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम
देश भर के नवोदय विद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए कक्षा 6 में दाखिला मिलता है। इस बार कुल 2,41,7009 उम्मीदवारों ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण करवाया है। जिसमें से 11,182 केंद्रों में 47,320 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एग्जाम पैर्टन
जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवीएस) 2021 में कक्षा 6 के लिए अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषा में आयोजित किया जाता है। एग्जाम की तीन भाग होंगे, जिनमें मानसिक क्षमता, अंकगणितीय परीक्षण और भाषा परीक्षण। प्रश्न पत्र में कुल 100 अंको के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वीश्चन होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News