हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 27 अगस्त तक मौका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 05:16 PM (IST)

​​​​एजुकेशन डेस्क: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा ने 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गई है। ऐसे छात्र जो इस साल बोर्ड परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वो अंक सुधार के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 में जो रिजल्ट आएगा वहीं मान्य होगा। पहले से जारी किया रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी

ऐसे करें आवेदन
छात्रों को 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट करना होगा। 
होम पेज पर उपलब्ध कराये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर अपने विवरणों (जैसे रोल नंबर, आदि) को भरकर लॉगिन करना होगा।
इपर एक विषय या सभी विषयों के लिए अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आवेदन कर पाएंगे।

आवेदन फीस
इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 900 रुपए और 12वीं की परीक्षा के लिए 1050 रुपए फीस तय की गई है। इम्प्रूवमेंट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News