शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जारी किया इवैल्यूएशन क्राइटेरिया, कोई भी छात्र नहीं होगा फेल

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 03:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र सरकारी की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए इवेल्युएशन क्राइटेरिया जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने नोटिस जारी कर कहा कि, इस साल 12वीं के सभी छात्रों को पास किया जाएगा और किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करने वाला है। 

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर बताया कि, 'महामारी के कारण 12वीं कक्षा के लिए राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद सरकार ने बोर्ड को सभी कक्षा 12वीं के छात्रों को पास करने की अनुमति दी है। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा।'

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य बोर्ड MSBSHSE को इंटरनल एग्‍जाम्स में प्राप्त नंबरों के आधार पर कक्षा 12 के सभी छात्रों को पास करने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही छात्रों के इंटरनल एग्‍जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर मार्कशीट तैयार और परिणाम जारी करेगा। बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते CBSE बोर्ड सहित अन्य राज्यों के बोर्डों ने 12वीं कक्षाओं के एग्जाम को रद्द करने का निर्णय लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News