लॉकडाउन: स्कूलों में फीस की वसूली पर हुई मनाही, सरकार ने किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में 21 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन है। इसके चलते सरकार ने नया आदेश जारी किया है कि अब इस लॉकडाउन हालात में सभी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने से मना कर दिया है। सूत्रों  के मुताबिक  कुछ स्कूल बच्चों और पैरेंट्स पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पेरेंट्स के लिए यह कदम उठाया है। 

उत्तराखंड शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोरोनावयारस के कारण बिगड़े हालात सुधरने तक फीस की वसूली न करने की बात कही गई है। इस आदेश की चिट्ठी सभी जिलाधिकारियों को भेजी गई है। इसमें लिखा है कि 'सरकार की जानकारी में आया है कि कुछ निजी स्कूल बच्चों के पैरेंट्स पर तत्काल ट्यूशन फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। 

लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में तमाम गतिविधियां ठप हैं। आवाजाही बंद होने से लोग बैंकों में नहीं जा पा रहे हैं। वित्तीय लेन-देन पूरी तरह अव्यवस्थित होने के बावजूद स्कूलों से मिले फीस वसूली के संदेशों से अभिभभावक भयभीत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News