DU में आज से 11 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षाएं, पढ़े पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षाएं आज से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के लिए करवाई जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली विश्वविद्यालय में 10 अंडरग्रेजुएट, 86 मास्टर्स, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराएगी।

PunjabKesari

ये है परीक्षा डिटेल
यह परीक्षाएं दिल्ली, एनसीआर और देशभर के 24 अन्य शहरों में बनाए गए केंद्रों पर करवाई जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 8, दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से तीन अलग-अलग शिफ्ट में होंगी।

PunjabKesari

सभी शिफ्टों में परीक्षा दो घंटे की होगी। आज पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की परीक्षा होगी। आज ही दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बीएमएस, बीबीए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी।

इस कोरोना संकट के चलते डीयू में दाखिले के लिए छात्रों को कॉलेज आना नहीं पड़ेगा। इस बार डीयू छात्रों को ऑनलाइन दाखिले की सहूलियत देगा। डीयू में साढे़ तीन लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News