Delhi University: अब 31 मई तक बंद रहेगा DU, कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली- दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कोरोनावारस के चलते कर्मचारियों से अपील की है कि वह सब अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और घोषणा की। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन में विस्तार को देखते हुए विश्वविद्यालय 31 मई तक बंद रहेगा। विश्वविद्यालय ने 17 मई को जारी आदेश में कहा कि इस दौरान ई-शिक्षा प्रक्रिया जारी रहेगी और विभाग तथा कॉलेज अपने वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को मूल शिक्षा सामग्री मुहैया कराएंगे।

Du To Be Closed Till May 31; All Varsity Employees Asked To ...

आदेश में कहा गया है, ''कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय 18 मई से दो और हफ्ते के लिए बंद रहेगा। सभी कर्मचारियों से आग्रह किया जाता है कि अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।

Aarogya Setu, DU, Corona

कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं  दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (DU) स्‍नातक (UG) और स्‍नातकोत्तर (PG) परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News