DRDO Recruitment: साइंटिस्ट के 167 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:10 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने साइंटिस्ट 'B' के कुल 167 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या - 167 पदों
पद का नाम 
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 37
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 35
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग - 31
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 12
मैटीरियल साइंस/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग - 10
फीजिक्स - 08
केमिस्ट्री - 07
केमिकल इंजीनियरिंग - 06
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग- 04
मैथेमेटिक्स - 04
सिविल इंजीनियरिंग - 03

योग्यताएं
संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए गेट (GATE) स्कोर भी मांगा गया है। उम्र सीमा अगल-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। 

चयन प्रक्रिया
कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू तो कुछ के लिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

ये हैं जरूरी तारीखे
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी और 10 जुलाई तक चलेगी। 10 जुलाई इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

आवेदन शुल्क
SC/ST/PwD और महिला उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस जमा नहीं करनी होगी. जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News