महाराष्ट्र: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू हो रही एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 02:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। जिन छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लेना है, वह महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं 15 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होंगी
MSBSHSE द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने डेटशीट जारी करते हुए ट्वीट किया कि ‘स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसे mahahsscboard.in पर देखा जा सकता है। छात्रों को शुभकामनाएं।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News