NID DAT Prelims Result 2021: DAT प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करे चेक

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 05:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) ने अंडरग्रेजुएट (BDes) और पोस्टग्रेजुएट (MDes) प्रोग्राम्स के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार NID DAT 2021 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - entrys.nid.edu पर देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया है, उन्हें अब मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित मोड में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेंस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NID DAT Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर ‘NID DAT prelims result’ tab 2021' लिंक पर क्लिक करें।
ईमेल आईडी,  डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर एनआईडी डीएटी 2021 परिणाम प्रदर्शित होगा। 
एनआईडी डीएटी 2021 का परिणाम को डाउनलोड कर लें।

बीडीएस मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए, छात्रों को एक पीडीएफ फाइल में संबंधित विषयों पर एक थीम पोस्टर अपलोड करना होगा, जिसका आकार 10 एमबी से अधिक नहीं होगा। थीम पोस्टर और पोर्टफोलियो अपलोड करने की आखिरी तारीख 28 जून, 2021 है। एनआईडी डीएटी दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में NID कैंपस में प्रवेश ले सकते हैं।


यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News