CTET 2020: सीबीएसई सीटीईटी रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आज से आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है।जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। सीबीएसई ने गुरुवार शाम सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सीटीईटी परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन प्रक्रिया शुरु- 24 जनवरी 2020 
परीक्षा का आयोजन -5 जुलाई 2020 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी और 27 फरवरी को 3.30 बजे शाम तक छात्र शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 

आवेदन फीस
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

आवेदन के दौरान ध्यान रखें ये बातें
1. रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपका पासवर्ड 8 से 13 कैरेक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में एक अपर केस, एक लोअर केस अल्फाबेट, एक न्यूमेरिक वेल्यू और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर।    
2. आपके सिग्नेचर और आपकी पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की हुई) जेपीजी फॉर्मेट में हो। इसका साइज 10 से 100 KB से बीच होना चाहिए।
3. पासपोर्ट साइज फोटो का डाइमेंशन 3.5  (चौंड़ाई) x 4.5 सेमी (लंबाई) होना चाहिए।
4.  स्कैन सिग्नेचर फोटो का साइज 3 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए। फोटो का  डाइमेंशन 3.5 (लंबाई) x 1.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।
5.  रजिस्ट्रेशन से पहले ही फोटो तय साइज में स्कैन करके रखें। आपकी फोटो बिल्कुल लेटेस्ट हो क्योंकि परीक्षा केंद्र में इसी से आपकी शक्ल का मिलान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News