Result: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना स्कोर कार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा के नतीजे और फाइनल आंसर की जारी कर दी हैं। रिजल्ट का लिंक एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम और फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

यहां क्लिक करके चेक करें अपना रिजल्ट
चेक करें अपनी आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को किया गया था। यह परीक्षा देशभर के 225 प्रमुख शहरों में कुल 569 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में कुल 2,62,692 कैंडिडेट्स ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जिनमें से सिर्फ 1,71,273 कैंडिडेट्स ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे।इसमें से 48178 ने लेक्चररशिप और 123095 ने जेआरएफ के लिए परीक्षा दिया था। 

CSIR- UGC NET June Score 2020- ऐसे करें चेक
सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर क्लिक करें।
फिर होम पेज पर दिए गए स्कोर कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि भरकर सबमिट करें। 
सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कोर्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
उम्मीदवार स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट ले लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News