CSIR UGC NET Exam 2021: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा हुई पोस्टपोन, यहां देखें नई तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 02:54 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET 2021) परीक्षा की तारीखों में संशोधन करने का निर्णय लिया है। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 का आयोजन 5 और 6 फरवरी 2022 को होना था, लेकिन कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ तारीखों का क्लैश हो रहा था इसलिए परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षाएं 29 जनवरी और 15 फरवरी से 18, 2022 तक आयोजित की जाएगी। नया शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया है। 

सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET 2021) परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्र‍िया अब भी जारी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 दिसंबर को शुरू हुई थी और 2 जनवरी, 2022 को समाप्त होगी। उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Application के लिंक पर जाएं।
  • अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें।
  • मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म भरें और फीस जमा करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News