यूजीसी नेट 2021: परीक्षा फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो खुली, इस तारीख तक करें सुधार

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 06:56 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के आवेदन फार्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने नेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 16 मार्च तक के लिए खोली गई है। आखिरी तारीख के बाद आवेदन फार्म में सुधार का मौका नहीं मिलेगा।

जरूरी तारीखें
यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2021- 2 फरवरी से 9 मार्च, 2021
यूजीसी नेट आवेदन सुधार के लिए करेक्शन विंडो- 12 मार्च से 16, 2021

यूजीसी नेट की परीक्षा  2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली  सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित्त की जायेगी। UGC-NET 2021 की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

ध्यान दें कि करेक्शन सुविधा की सहायता से, उम्मीदवार आवेदन पत्र को एडिट करने के साथ-साथ स्कैन की गई तस्वीर में भी सुधार कर सकते हैं। इससे पहले नेट की फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 मार्च रखी गई थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 9 मार्च कर दिया गया था। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च रखी गई थी। बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। लेकिन वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News