CORONA VIRUS: इन राज्यों में 15 अप्रैल तक स्थगित हुई बोर्ड परीक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या अब 400 पार हो चुकी है। इसका असर विभिन्न परीक्षाओं पर साफ़ दिखाई दे रहा है अब तक सीबीएसई आईसीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और पुदुचेरी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया। इसकी जानकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने दी है।

इन राज्यों में पहले ही हो चुकी है परीक्षाएं स्थगित 
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार को 10वीं का आखिरी पेपर होना था जो कि अब स्थगित कर दिया है, ये पेपर कब होगा इसकी जानकारी 31 मार्च के बाद सामने आएगी कोरोनावायरस के खौफ के चलते इससे पहले भी कई राज्यों नें अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , राजस्थान आदि शामिल है। कोरोना के कहर के चलते सीबीएसई और आईसीएसई ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News