कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित हुआ शैक्षणिक कैलेंडर, अब नया सेशन 15 जून से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  देश भर में  लॉकडाउन कर दिया है और इसके साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए है। ऐसे में बहुत से शैक्षणिक सत्र में ढ़ाई महीने की देरी होना तय दिख रही है। हर वर्ष जहां परीक्षा के बाद और गर्मियों की छुट्टियों के पहले विद्यार्थी आधा महीने पढ़ लेते थे, लेकिन इस वर्ष एक अप्रैल के बजाए 15 जून से शुरू किया जा सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक बोर्ड कक्षाओं और नवमीं, 11 वीं को छोडकऱ अन्य सभी कक्षाओं के परिणाम 31 मार्च को घोषित होने थे। इसके बाद नया शैक्षणिक सत्र 2020-21 एक अप्रेल से शुरू होना था। इसके तहत विद्यार्थियों को अगली कक्षा की शैक्षणिक सामग्री देने के साथ, अध्ययन शुरू कराया जाना था। इसके अतिरिक्त कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने की मुहिम भी चलनी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के असर और लॉकडाउन के चलते मंगलवार को रिजल्ट घोषित होना टल गया है वहीं नए सत्र के कैलेण्डर की घोषणा भी नहीं हुई है।

 ये परीक्षाएं हुई स्थगित 
-सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-ICSE, ISC बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा
-हरियाणा बोर्ड एग्‍जाम 2020.
-उत्‍तर प्रदेश के स्‍कूलों में कक्षा 8वीं तक के एग्जाम
-गोवा में 8वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं रद्द 
-असम में सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं और 29 मार्च तक सभी परीक्षाएं रद्द 
-कर्नाटक ने 7वी सं 9वीं कक्षा की परीक्षाएं स्‍थगित 
-दिल्‍ली के सभी स्‍कूल 31 मार्च
-GUJCET 2020 परीक्षा

कॉलेज स्तर पर
जेईई मेन अप्रैल एग्‍जाम 2020
अलीगढ़ मुस्‍ल‍िम यूनिवर्सिटी के एडमिशन एग्‍जाम
IIM इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं टलीं
IIT बांबे ने सभी गत‍िव‍िध‍ियां बंंद
ओडिशा हायर एजुकेशन ड‍िपार्टमेंट ने फाइनल सेमेस्‍टर को छोड़ सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाईं
नागपुर यून‍िवर्स‍िटी ने परीक्षाएं टालीं
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस सस्पेंड हुईं
कानपुर IIT ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News