कोरोना लॉकडाउन - गोवा में 10वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस कल से शुरू

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली : डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन गोवा और स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग यानि एससीईआरटी की ओर से राज्य के 10वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट और ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही है। इस ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन कल यानि 4 अप्रैल 2020 को किया जा रहा है। 10वीं के छात्रों के लिए मैथ और साइंस विषयों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

Coronavirus:

एससीईआरटी ने मॉक टेस्ट के लिए स्टेप्स और ऑनलाइन क्लासेस के साथ-साथ रेमेडियल क्लासेस के लिए टॉपिक्स की लिस्ट जारी कर दी है। एससीईआरटी, गोवा ने कल, 2 अप्रैल 2020 को सर्कुलर जारी करते हुए राज्य के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रमुखों से अपने सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस और मॉक टेस्ट के लिए सूचना जारी करने का निर्देश दिया है।

ऐसे करें अप्लाई 
काउंसिल ने कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए स्टेप्स को जारी किया है जिसके अनुसार छात्र https:// www. embibe.com/mocktest/cbse/10th-cbse-mocktest पर जाकर मॉक टेस्ट में अपीयर कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News