Reopen Colleges : महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में खुले कॉलेज, करीब 11 महीनों से थे बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 06:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले करीब 11 महीने से बंद महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों को सोमवार से खोल दिया गया। कलेक्टर राजेश नारवेकर ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए जिले के ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी।

आदेश में कहा गया है कि एक दिन में सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति की अनुमति है और शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, शहरी इलाकों में आने वाले कॉलेजों पर संबंधित नगर निगमों के दिशानिर्देश लागू होंगे।

ठाणे में रविवार को कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,745 हो गई। जिले में अब तक 6,202 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News