CLAT 2021: क्लैट परीक्षा 9 मई की बजाय अब 13 जून को होगी, ये रही बदलाव की वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 02:20 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की नई तारीख जारी कर दी गई है। परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने बुधवार, 6 जनवरी 2021 को क्लैट परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in पर एक नोटिस जारी किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले क्लैट 2021 प्रवेश परीक्षा तारीख 9 मई निर्धारित की गयी थी।

CBSE बोर्ड परीक्षा के चलते बदली गई तिथि
सीएनएलयू के नोटिस के मुताबिक क्लैट 2021 की तिथि में संशोधन हाल ही जारी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है। क्लैट की तिथि का CBSE बोर्ड परीक्षा की तिथि से क्लैश हो रहा था। बता दें कि क्लैट परीक्षा का आयोजन देश भर में स्थित विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में पांच वर्षीय बैचलर्स डिग्री (एलएलबी) पाठ्यक्रम और मास्टर्स डिग्री (एलएलएम) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए कई स्टूडेंट्स क्लैट यूजी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इसकी के चलते प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

क्लैट रजिस्ट्रेशन लिंक

आवेदन 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक
क्लैट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुकें हैं। आवेदन 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक किए जा सकेंगे। उम्मीदवार आवेदन के लिए क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in या clat.ac पर विजिट कर सकते हैं।

योग्यता
क्लैट यूजी 2021 परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12वीं की परीक्षा में 40 फीसदी अंक ही निर्धारित हैं। इसके अलावा, क्लैट पीजी 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री पास करना अनिवार्य है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News