इस राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले हफ्ते से शुरू, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 03:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले सप्ताह से नियमित तौर पर शुरू करने का फैसला लिया है। विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे। छात्र माता-पिता की सहमति से मार्गदर्शन के लिए स्कूल आ सकेंगे। गृह विभाग ने शनिवार को सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं। 

पहले की तरह ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां जारी रहेंगी। राज्य सरकार ने क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूल विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी। इतना ही नहीं, स्कूल खुलने पर छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों को बनाए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य

  • 10वीं और 12वीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं नियत समय पर ही होंगी। इस वजह से दोनों कक्षाओं में एक सप्ताह बाद नियमित शैक्षणिक सत्र संचालित करें।
  • 9वीं और 11वीं की कक्षाएं उपलब्ध स्थान के अनुसार लगेगी। विद्यार्थियों को सप्ताह में कितने दिन बुलाना है, यह निर्णय स्कूल प्रशासन का होगा।
  • आवश्यकतानुसार एक क्लास को दो सेक्शन में बांटा जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन हो सके। 
  • जिला कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News