CISF Constable Jobs 2019: कांस्‍टेबल के 914 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल इंडस्‍ट्र‍ियल सेक्‍योर‍िटी फोर्स, CISF की ओर से कांस्‍टेबल/ट्रेडमैन के 914 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -914 पद
पद का नाम- कांस्‍टेबल/ट्रेडमैन पद
कांस्‍टेबल कुक: 350
कांस्‍टेबल मोची: 13
कांस्‍टेबल हज्‍जाम: 109
कांस्‍टेबल धोबी: 133
कांस्‍टेबल कारपेंटर: 14
कांस्‍टेबल स्‍वीपर: 270
कांस्‍टेबल पेंटर: 6
कांस्‍टेबल मैसन: 5
कांस्‍टेबल प्‍लमबर: 4
कांस्‍टेबल माली: 4
कांस्‍टेबल इलेक्‍ट्र‍िश‍ियन : 3
कांस्‍टेबल कॉबलर: 1
कांस्‍टेबल बारबर: 2

शैक्षणिक योग्यता 
क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो, हालांकि स्‍वीपर पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिये 10वीं के साथ इंडस्‍ट्र‍ियल ट्रेनिंग इंस्‍ट‍िट्यूट ट्रेनिंग सर्ट‍िफ‍िकेट भी जरूरी है। 

ये है महत्‍वपूर्ण तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 23 स‍ितंबर 2019
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 22 अक्‍टूबर 2019
उत्‍तर पूर्व क्षेत्र के ल‍िये आखिरी तारीख: 29 अक्‍टूबर 2019

आवेदन शुल्क 
UR, OBC और EWS श्रेणी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। SC, ST और पूर्व सैनिकों के लिये आवेदन शुल्‍क नहीं होगा। 

सैलरी 
चयनित उम्‍मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्‍त होगा। इसके अलावा, सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्‍य अलाउएंस भी प्राप्‍त होंगे। 

उम्र सीमा
इन पदों पर 18 से 23 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, PET/PST, डॉक्‍यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्‍ट शामिल है। लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी। उम्‍मीदवार, ह‍िन्‍दी या अंग्रेजी भाषा के माध्‍यम से परीक्षा दे सकते हैं। लिखित परीक्षा सेक्‍टर के आधार पर या ट्रेड के आधार पर या श्रेणी के आधार पर ल‍िख‍ित परीक्षा का परिणाम जारी होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट cisfrectt.in पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News