सीआईआई ने सिंगापुर के विश्वविद्यालयों के साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 03:29 PM (IST)

सिंगापुर : उद्योग मंडल सीआईआई ने छात्रों को प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराने के लिये सिंगापुर के तीन विश्वविद्यालयों के साथ आज समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस सहमति पत्र के जरिए पंजीकृत छात्रों के लिये विदेशों में संबंधित अवसर सृजित करने को लेकर विश्वविद्यालय तथा व्यापार को बढ़ावा देने वाली एजेंसी इंटरनेशनल इंटरप्राइज :आईई:, सिंगापुर को सीआईआई के 8,000 से अधिक सदस्यों के नेटवर्क के उपयोग की अनुमति होगी। आईई सिंगापुर व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक बोर्ड है और युवा प्रतिभा कार्यक्रम के तहत इस पहल का समर्थन कर रहा है। सहमति पत्र पर दस्तखत करने वाले विश्वविद्यालय नानयांग टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर तथा सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी हैं। इन सहमति पत्रों पर आसियान-भारत बिजनेस फोरम की बैठक के दौरान दस्तखत किये गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News