CGPSC Main Exam 2019: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 03:18 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 मार्च से 18 मार्च तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजि की जाएगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेना है, वह सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा, जो 27 जनवरी से उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र जमा करने का विकल्प 5 फरवरी तक खुला रहेगा। राज्य सेवा परीक्षा 2020 की आवेदन प्रक्रिया भी हाल ही में पूरी हो गई है। प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 5 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।  जिन उम्मीदवारों ने CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 में सफलता प्राप्त की है, वे CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News