लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वीं छात्रों के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली:  देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के करण सब तरफ लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने बंद के दौरान स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए 'पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल का शुभारंभ किया है। 

Online Education Resources

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल में से एक 'पढ़ई तुंहर दुआर का आज अपने निवास कार्यालय में शुभारंभ किया। यह पहली से 10वीं कक्षा तक के लिए शुरू किया गया है। बाद में इसे 12वीं तक बढ़ाया जाएगा।

ऑनलाइन पोर्टल
-पोर्टल के जरिए लाखों छात्र बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। 
-घरों में रहकर ही बच्चों को पढ़ने-लिखने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाये, इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में पढ़ई तुंहर दुआर ई-प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 
-छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई ई-प्रक्रिया के तहत सीखना जारी रख सकेंगे और आगे की पढ़ाई के लिये पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News