14 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती करेगी छत्तीसगढ़ सरकार, पढ़े पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 01:52 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्तियां करने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की यह भर्तियां स्कूल शिक्षा विभाग के तहत होंगी। बता दें कि, सरकार ने इन भर्तियों की घोषणा साल 2019 में की थी और अब जाकर सरकार ने इस नियुक्ति आदेश को अब मंजूरी प्रदान की है।

सूबे के सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में 31 जुलाई को ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, शिक्षा विभाग के तहत 14 हजार 580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने पर मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि यह मंजूरी वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के बाद दी गई है और इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। 

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक शिक्षण निदेशालय के आयुक्त को आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत रूप से जारी किया जाना चाहिए। नियुक्ति आदेश में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए कि परिवीक्षा अवधि और परिवीक्षा अवधि के दौरान देय वेतन वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News