CG PPHT 2020 लॉकडाउन के चलते आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, सीजी व्यापम  ने सीजी पीपीएचटी के लिए आवेदन फॉर्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इसके मुताबिक उम्मीदवार 3 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह फैसला बोर्ड ने देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है।

वहीं सीजी व्यापम 8 मई, 2020 को पेन और पेपर मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि आवेदन फॉर्म की डेट बढ़ने के साथ-साथ परीक्षा की तारीख में भी विस्तार किया जा सकता है। इसके अलावा हाल ही में पीएम मोदी ने कुछ समय पहले ही देश में लॉकडाउन 3 मई तक आगे बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में काफी हद तक संभव है कि परीक्षा को आगे बढ़ा दिया जाए।

परीक्षा स्थगित करने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवार केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। बता दें कि छत्तीसगढ़ प्री-फार्मेसी टेस्ट, छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों द्वारा बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा) और डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (डी.फार्मा) में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
 
 ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
 सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in" पर जाएं
 फिर होम पेज पर दिख रहे ऑनलाइन एप्लिकेशन" टैब पर क्लिक करें
अब उम्मीदवार CG PPHT 2020 आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें
यहां एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने होंगे
फॉर्म में पूरी डिटेल को भरने और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें
फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान कर दें
फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News