Karnataka CET 2021: 28 और 29 अगस्त को होगी सीईटी परीक्षा, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 03:04 PM (IST)

​​​​​एजुकेशन डेस्क: कर्नाटक में इंजीनियरिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे।’

पहले दिन 28 अगस्त को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 7:30 से लेकर 11:50 बजे तक होगी। वहीं गणित की परीक्षा दोपहर की पाली में ढ़ाई बजे से लेकर 3:50 बजे तक कराई जाएगी। सीईटी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। इसमें पीयूसी के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी। नारायण ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे।

क्यों होता है CET प्रवेश परीक्षा का आयोजन
कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (केईए) अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, योगा और नेचुरोपैथी फार्म साइंस और फार्मा सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए CET प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News