CBSE  शुरू करेगा छठी से 11वीं तक के सत्र में ये स्किल कोर्स, जानें के है फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से छात्रों के लिए नया कदम उठाया गया है। सीबीएसई की ओर से छठी से 11वीं तक के सत्र में नए स्किल कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया है जिससे छात्रों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। 

11वीं के लिए शुरू किए गए ये तीन स्किल कोर्स
सीबीएसई 'डिजाइन-थ‍िंकिंग', 'फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर' और 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' नाम से तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है. ये विषय सत्र 2020-2021 से कक्षा 11वीं को पढ़ाए जाएंगे। 

PunjabKesari

बोर्ड का कहना है कि नई पीढ़ी को अधिक रचनात्मक, इनोवेटिव और फिजिकली फिट बनाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया जा रहा है ताकि छात्र भविष्य में अपने कार्यस्थल पर वैश्विक विकास और आवश्यकताओं के साथ तालमेल रख सकें। 

इन नए कार्यक्रमों के अलाव बोर्ड पहले से ही माध्यमिक स्तर पर 17 स्क‍िल कोर्स पढ़ा रही है।  सीबीएसई ने कहा कि युवा पीढ़ी के कौशल और दक्षता को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर बोर्ड 37 स्किल कोर्स चला रहा है। ऐसे में अब 8 लाख से अधिक छात्र 8543 सीबीएसई स्कूलों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर कौशल विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News