CBSE बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2021-22: 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में नहीं होगी कटौती, पढें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 12:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पाठ्यसूची में कमी नहीं करने का फैसला किया है।

सीबीएसई ने पिछले साल कोविड-19 संकट के बीच छात्रों के पाठ्यक्रम भार को कम करने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कमी की थी। जिन छात्रों ने कम किए गए पाठ्यक्रम का अध्ययन किया, वे मई-जून में परीक्षा में शामिल होंगे।

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नए पाठ्यक्रम के अनुसार, पिछले शैक्षणिक वर्ष में जो अध्याय हटा दिए गए थे, उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम में वापस ला दिया गया है। बता दें कि, सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है। बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News