CBSE ने छात्रों को किया आगाह, 10वी-12वीं बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन जानकारी फर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 05:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। सीबीएसई ने कहा, ‘‘ऐसा पता चला है कि 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर ‘‘ब्रेकिंग न्यूज'' जैसे ध्यानाकर्षक शीर्षक के साथ कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।''

बोर्ड ने एक परामर्श जारी कर कहा, ‘‘छात्रों के हित में यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में परीक्षा प्रारूप में बदलाव की घोषणा की थी। पहले सत्र की परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का प्रारूप भी पिछले साल घोषित किया गया। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट देखें।'' पहले सत्र की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई थी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News