CBSE ने SC को बताया- 10 अक्टूबर तक जारी होगा 12वीं कंपार्टमेंट का परिणाम, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली-  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 10 अक्टूबर तक जारी होने की संभावना है। सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। इसके साथ ही यूजीसी ने भी कोर्ट को बताया कि एकेडमिक कैलेंडर भी संशोधित हो गया है, जिसके अनुसार 31 अक्टूबर तक दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी। 

PunjabKesari

कोर्ट ने CBSE से कहा कि, '' बोर्ड जल्द से जल्द कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने की कोशिश करें। साथ ही UGC को कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए बोर्ड के साथ मिलकर काम करने के भी निर्देश दिए।

PunjabKesari

बता दें कि इस बार सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 29 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं, और 2 लाख स्टूडेंट्स ने कोर्ट से निवेदन किया था। CBSE जल्द कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी कर दें जिससे छात्र इस साल कॉलेजों में आसानी से एडमिशन ले सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News