CBSE: "स्पेशल" कैटेगरी के छात्रों को बड़ी राहत- कैलकुलेटर की मिली सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्पेशल नीड कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी गई है। नोटिस के मुताबिक विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कैलकुलेटर लेकर जा सकते हैं। इस साल सीबीएसई ने ये सुविधा देनी शुरू की है। बोर्ड ने कहा है कि ये सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए है जो विशेष कैटेगरी यानी Special Need Children हैं। 

Image result for CBSE

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में स्कूलों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि 'कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 में बोर्ड ने उन छात्रों को बेसिक कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है, जो CWSN  की श्रेणी में आते हैं। बोर्ड द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ सिर्फ वे छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं, जो पहले से ही सीएसडब्ल्यूएन श्रेणी के तहत 2020 परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। 

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऐसे छात्र-छात्राओं को अपने स्कूलों के पास 28 जनवरी 2020 तक आवेदन करना है। इसके बाद संंबंधित स्कूलों के प्राचार्य उन आवेदनों को संबंधित सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय में भेजेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News