8वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, CBSE कोर्स में होगा शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में आठवीं कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को प्रेरक पहल के तहत शुरू करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। बता दें कि पहले चरण में इस विषय को कक्षा नौवीं से लागू किया जाएगा,  इसके बाद 8वीं और 10वीं कक्षा में भी इसे पढ़ाने की योजना है। 

Image result for CBSE

इसे स्कूलों में लागू करने के लिए सरकार माइक्रोसॉफ्ट इंटेल, आईबीएम जैसी कंपनियों से मदद लेगी। इस संबंध में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को दिशा निर्देश भेजे गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न भागों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए कोर्स को लागू करने के लिए 40 से अधिक ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जा चुके हैं। 

सीबीएसई नए कोर्स को केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्र सरकार से संबद्ध स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में भी लागू करने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 12 घंटे का एक इंस्पायर माड्यूल भी तैयार किया है। कोर्स सीबीएसई स्कूलों को भेजा चुका है।

50 अंक का होगा पेपर
पहली यूनिट में 10 अंक का सैद्धांतिक और 10 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी.
दूसरी यूनिट में 10 अंक की सैद्धांतिक और 10 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी.
तीसरी यूनिट में10 अंक की सैद्धांतिक और 10 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी.
चौथी यूनिट में 20 अंक की सैद्धांतिक और 10 अंक की प्रयोगात्मक  परीक्षा है.
पांचवीं यूनिट में सिर्फ 10 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News