CBSE Admit Card 2020: फरवरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जानें कब होंगे जारी, पढ़े डिटेल
2019-12-07T14:28:12.133

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से फरवरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई में प्राइवेट छात्र के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले फरवरी 2020 में अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि सीबीएसई के प्राइवेट छात्र के रूप में वो आवेदक आवेदन कर सकते हैं जो 2019 की मुख्य परीक्षा में फेल हो गए हैं, या जिनकी 2019 जुलाई में कंपार्टमेंट आई है, या जिनकी 2019 मुख्य परीक्षा में कंपार्टमेंट आई लेकिन वो जुलाई में कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं दे पाए या वो छात्र जो पास तो हो गए हैं लेकिन अंकों में सुधार के लिए दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं।
एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। परीक्षा के दौरान इसे साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस बार बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होंगे और 31 मार्च 2020 को खत्म होंगे।
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।