CBSE: लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ी एफिलिएशन फॉर्म की तारीख, जानें नई तारीखें

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एफिलिएशन फॉर्म सब्मिट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।  जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा एफिलिएशन फॉर्म के लिए आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस अनुसार सत्र 2021-22 के लिए संबद्धता प्राप्त करने वाले स्कूलों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून है। सीबीएसई ने दूसरी बार एफिलिएशन फॉर्म की तारीख को आगे बढ़ाया है। 

PunjabKesari, CBSE, school seeking affiliation from board

सीबीएसई ने एक नोटिस के माध्यम से लिखा था, "वर्तमान कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड के एफिलिएशन फॉर्म सब्मिट की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. तारीख 30 जून तक आगे बढ़ा दी गई है."इससे पहले, सीबीएसई ने एफिलिएशन फॉर्म सब्मिट करने की तारीख 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की थी, लेकिन अब लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने इसे फिर बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया है जिस कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। 

ऐसे करें अप्लाई 
सीबीएसई ने एफिलिएशन फॉर्म सबमिट अप्लाई करने की सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News