CBSE: 10वीं-12वीं की परीक्षा में परमिशन लेटर है जरुरी, इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ परमिशन लेटर लेकर आने का निर्देश दिया है। बोर्ड की मानें तो बिना अनुमति पत्र के केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी को अपने स्कूल से अनुमति पत्र लेना है। 

CBSE

CBSE की ओर से सभी स्कूलों को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है। ज्ञात हो कि कोरोना के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षा मार्च में स्थगित करनी पड़ी। अब यह एक जुलाई से ली जायेगी। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक डेटशीट भी जारी की गई है।

ऐसे में बोर्ड ने परीक्षार्थियों को अनुमति पत्र भेजा है। अनुमति पत्र में परीक्षार्थी का नाम, विषयवार तिथि, परीक्षा का समय, केंद्र का नाम, केंद्र का कोड आदि दिया गया है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News