Board 10th, 12th Exams 2020: परीक्षा के पहले दिन CBSE ने शेयर किए मीम्स, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया है। बता दें कि कल यानि 15 फरवरी को रिटेलिंग, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, मीडिया, म्यूजिक, प्रोडक्शन,  जैसे 36 विषयों की परीक्षा हुई जिसमें कुल 55364 परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी। गौरतलब है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।  

PunjabKesari

इस साल बोर्ड परीक्षा में 30 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, जिसमें 10वीं के 18 लाख (1889878) और कक्षा 12वीं के 12 लाख (1206893) छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं सीबीएसई बोर्ड ने बताया- पहले दिन परीक्षा का दिन अच्छा रहा, इसी के साथ सीबीएसई ने छात्रों को रिलैक्स करने के लिए पहली बार अपने सोशल इंडिया हैंडल पर मीम्स पोस्ट किए हैं। 

PunjabKesari

सीबीएसई (CBSE) ने भी पहली बार नए तरीके के साथ बच्चों का मनोरंजन किया है।  मजेदार मीम्स के लिए स्टूडेंट्स भी जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। बता दें मीम्स ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News