CBSE ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की ओर से 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में कक्षा 10वीं के 150,000 छात्र और कक्षा 12वीं के 87,000 छात्र शामिल होंगे।
एग्जाम डेट
10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा- 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर
12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।