CBSE Board: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, जानें कब से शुरु परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट जल्द जारी कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। इस बार भी सीबीएसई बोर्ड मार्च के बजाय फरवरी में परीक्षाएं शुरू कर रहा है। बोर्ड के इस नये परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक इस बार डेट शीट भी जल्दी जारी की जाएगी।
PunjabKesari

सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2020 से 7 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद थ्योरेटिकल एग्जाम फरवरी के मध्य में शुरू होंगे, जिन विषयों की परीक्षाओं के लिए कम छात्र पंजीकृत हैं, उनकी परीक्षाएं बाद में और ज्यादा छात्रों वाले विषयों की परीक्षाएं पहले की जाएंगी। सभी सीबीएसई स्कूलों को ये परीक्षाएं एक जनवरी 2020 से लेकर सात फरवरी 2020 के बीच आयोजित करनी है। 

गौरतलब है कि साल 2018 से पहले सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाती थीं, इसलिए डेट शीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाती थीं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की डेटशीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो जाती थीं। 

ऐसे करें चेक 
जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है।  


.


 


.


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News