CBSE Helpline: बोर्ड ने छात्रों को जागरूक करने के लिए  जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में छात्रों की मदद और उन्हें जागरूक करने के लिए नए टेली हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सीबीएसई की ओर से शुरू की गईं ये हेल्पलाइन पूरी तरह निशुल्क है। इन नंबरों पर छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस से सुरक्षा से सम्बन्धित सलाह ले सकते हैं। 

Image result for CBSE HELPLINE

सीबीएसई ने कहा है कि इस तरह की पहल अबाधित रूप से जारी रहनी चाहिए। बोर्ड 24 मार्च से 31 मार्च तक (अगले आदेश तक) ये हेल्पलाइन जारी करेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक इस पर कोरोना वायरस सुरक्षा मानकों से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। 

 ये है नए हेल्पलाइन नंबर 
बोर्ड द्वारा जारी नये नंबरों में 9899991274, 8826635511, 9717675196, 9999814589 (सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक) और 9811892424, 9899032914, 9599678947, 7678455217 और 7210526621 (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक) शामिल हैं। इसके अलावा सीबीएसई की मनोवैज्ञानिक हेल्पलाइन 31 मार्च 2020 तक टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर IVRS के माध्यम से चलती रहेगी। स्टूडेंट्स इस पर अपनी मनोवैज्ञानिक समस्याएं साझा कर उन्हें दूर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि  बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं। इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी। लेकिन अब सीबीएसई हेल्पलाइन नंबर की मदद से ही घर पर ही परीक्षा की तैयारियों के साथ बोरियत से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी भी देगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News