CBSE 2020: लॉकडाउन के बाद शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, शेष बची पेपर की डेटशीट भी जल्द होगी घोषित

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बॉर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द शुरू होने वाला है। बोर्ड की ओर सी कॉपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन खत्म होने के चार दिन बाद शुरू करेगी। इसके साथ ही बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपरों की डेटशीट सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी। 

CBSE Board Exam 2020, punjab kesari

सीबीएसई का कहना है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह अभी भी समय पर आ सकता है। सीबीएसई एग्जाम के कंट्रोलर डॉ. श्याम भारद्वाज ने बताया कि इसके बारे में सीबीएसई के स्कूल प्रिंसिपलों से ऑनलाइन मीटिंग हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हम एचआरडी मिनिस्ट्री से लगातार संपर्क में हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद ही हम बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी कर देंगे। इस मीटिंग में देश भर से करीब 100 स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया। 

मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई बात -
#सीबीएसई ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के 4 दिन बाद कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 
#सीबीएसई बचे हुए पेपर की परीक्षा आयोजित करेगी। रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है। 
# नई डेट शीट 2020 एमएचआरडी की मंजूरी के बाद जल्द ही घोषित की जाएगी। 
# एक कक्ष में अधिकतम 10 छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है, ऐसे निर्देश दिए जा सकते हैं। 
# ऑनलाइन कक्षाओं में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। 
#सीबीएसई स्कूल पहली से आठवीं कक्षा तक के सिलेबस को ट्रिम कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News