CBSE 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी या नहीं, जल्द आएगा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर चर्चा चल रही है। एेसे में अब सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि कंपार्टमेंट परीक्षाएं जरूर ली जाएंगी। कुछ दिन पहले कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर छात्रों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित कराने को लेकर छात्रों का पक्ष जानेगा। जिसके लिए छात्रों को अपना पक्ष रखने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा। 

PunjabKesari

छात्रों का पक्ष जानने के बाद बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाओं पर फैसला लेगा। यह प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू की जा सकती है, जिसके लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है। इस संबंध में बोर्ड का स्पष्टीकरण भी आ गया है। 

अब सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि कंपार्टमेंट परीक्षाएं जरूर ली जाएंगी। साथ ही ये भी कहा है कि ये परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के हालात को समझते हुए एक निश्चित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत आयोजित की जाएंगी।

एेसे करें चेक 
कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर कोई भी जानकारी लेने के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर  जाकर देख सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News