राजस्थान में पटवारी के 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कब है एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 02:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राजस्थान सरकार ने पटवारी के हजारों पदों पर नौकरियां निकाली हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले 4421 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली थी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूर कर ली गई थी लेकिन आरएसएमएसएसबी ने फिर से वैकेंसी की संख्या बढ़ाकर 5,378 कर दी है। कुल 957 पद बढ़ा दिए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। वहीं दोबारा आवेदन 15 जुलाई 2021 से 19 जुलाई 2021 तक किया जा सकेगा।

परीक्षा की तारीख घोषित
राजस्थान पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। परीक्षा की डिटेल कुछ समय बाद RSMSSB की वेबसाइट पर दी जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका
जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिया था, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि वह अगर चाहें तो अपने आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन कर सकते हैं। पुराने व नए आवेदक अपने ऑनलाइन फॉर्म में स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, पद नाम के अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधऩ कर सकेंगे। संशोधन 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच किया जा सकेगा। संशोधन शुल्क 300 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ाने के बाद संशोधित जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके अनुसार, राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News