केरल और छत्तीसगढ़ डाक सर्किल में 2558 पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा-इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 04:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: युवाओं के पास भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट केरल और छत्तीसगढ़ डाक सर्किल में डाक सेवकों की कुल 2558 पदों पर वैकेंसी निकली है। भर्ती प्रक्रिया के तहत ब्रांच पोस्ट मैनेजर (BPM) व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनजर (ABPM) के पदों पर भर्तियां निकली है। खास बात इन पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और नहीं कोई इंटरव्यू होगा। 10वीं पास कैंडिडेट्स इंडिया पोस्ट भर्ती के इन पदों पर 7 अप्रैल 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण: 2558 पद
केरल सर्किल के लिए- 1428 पद
छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए- 1137 पद
पद - ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS)।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 08-03-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07-04-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 07-04-2021

शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही साइकिल चलाना भी आना चाहिए। 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयुसीमा में भारत सरकार के नियम के अनुसार छूट देने का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क
100 रुपए (एससी-एसटी और दिव्याकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं)।

सैलरी
बीपीएम पद के लिए 12000 रुपए और एबीपीएम व डाक सेवक के लिए 10000 रुपए (4 घंटे की सेवा के लिए)

चयन प्रक्रिया
दोनों सर्किलों में इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इसके लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को डायरेक्ट डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News