BSEB Bihar Board schedule 2020: 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: ब‍िहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड की ओर से साल 2020 में होने जा रही मैट्र‍िक और इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर द‍िया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है। शेड्यूल के अनुसार इस बार परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो जाएंगी। मैट्र‍िक परीक्षा (कक्षा 10वीं) 17 फरवरी से शुरू होगी और यह 24 फरवरी तक जारी रहेगी जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा(कक्षा 12वीं) 3 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी,कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी को समाप्‍त हो जाएगी। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए है।  इस बार पेपर में ऑब्‍जेक्‍ट‍िव सवाल ज्‍यादा होंगे। 

परीक्षा समय 
इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं दो स‍िट‍िंग में सम्‍पन्‍न होंगी- पहली स‍िट‍िंग सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी स‍िट‍िंग दोपहर 1:45 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद म‍िलने वाला 15 म‍िनट प्रश्‍नपत्र पढ़ने के ल‍िये द‍िया जाएगा, परीक्षा की समयावध‍ि 3 घंटे की होगी। 

परीक्षा का शेड्यूल 
इंटरमीडिएट की प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षाएं 10 से 21 जनवरी तक होंगी, जबकि मैट्र‍िक के ल‍िये प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा 17 से 24 जनवरी तक होगी। 

ऐसे करें चेक 
मैट्र‍िक और इंटर के 20 व‍िषयों के मॉडल पेपर और बोर्ड एग्जाम की अधिक जानकारी BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in/ पर अपलोड कर द‍िया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News